हेल्लो दोस्तों,
आपको हमारे द्वारा सिखायी जा रही हिंदी वर्णमाला के सारे Aritical समझ में आ रहे होंगे ।और आपको पढ़ने में भी आसानी हो रही होगी जिससे आप उसे आसानी से समझ पा रहे होंगे ।
पिछले Topic में मैने आपको हिंदी वर्णमाला के अल्पप्राण - महाप्राण व्यंजन के बारे में बताया था । i Hope अपने उसे अच्छे से समझा होगा और आप उसे एक बार और Read करना चाहते जो तो में नीचे उसकी link दे देता हूं आप उसे भी दोवारा Read कर सकते हो ।
* अल्पप्राण - महाप्राण व्यंजन क्या है इन्हें कैसे परिभाषित कर सकते है ।
इसके बाद हमारा Next Topic है जिसकी आज हम बात करने वाले है वो है । विसर्ग क्या होता है ? इसी के ऊपर आज हमारा Topic है। जिसके बारे में हम चर्चा करने वाले है ।
* हिंदी वर्णमाला में विसर्ग ( Visharg) क्या होता है ।
विसर्ग क्या होता है । |
* विसर्ग की परिभाषा (Defination) क्या है और इसका उदाहरण क्या है ।
तो चलिए अब बात करते है विसर्ग की -
* विसर्ग की परिभाषा
इसका उच्चारण ह् के समान होता है।इसका चिह्न (:) है।जैसे-अतः, प्रातः। सामान्यतः संस्कृत में विसर्ग का प्रयोग पुल्लिंग का बोध कराने के लिए होता है। जैसे-छात्रः,बालकः, धावकः इत्यादि।
इसके अतिरिक्त विभक्तियों के बोध के लिए भी विसर्ग का प्रयोग होता है।विभक्तियों में विसर्ग का प्रयोग सूत्रानुसार प्रत्येक लिंग में होता है।विभक्ति तथा वचन के अनुसार शब्दों में विसर्ग विभिन्न सूत्रों की सहायता तथा आदेश के अनुसार लगाए जाते हैं।
जैसे- अगर वाक्य है- “राम एक बालक है।” तो इसका संस्कृत अनुवाद होगा - रामः एकः बालकः अस्ति।
अगर वाक्य है- सीता एक बालिका है।। तो इसका संस्कृत अनुवाद इस प्रकार होगा - सीता एका बालिका अस्ति।
उपर्युक्त तीनों वाक्यों में भेद है। क्योंकि तीनों क्रमशः पुल्लिंग स्त्रीलिंग तथा नपुंसकलिंग हैं।पुल्लिंग में विसर्ग का प्रयोग है, किंतु शेष में विसर्ग का प्रयोग नही है। स्त्रीलिंग तथा नपुंसकलिंग शब्दों में भी विभक्तियों तथा वचनों के अनुसार विसर्ग का प्रयोग होता है। अतः कह सकते हैं कि विशेष रूप से पुल्लिंग में विसर्ग का प्रयोग होता है, लेकिन ये आवश्यक नही की प्रत्येक पुल्लिंग शब्द या वाक्य में विसर्ग हो। विसर्ग के प्रयोग के विषय में नियम होतें हैं।
तो दोस्तों आपको केसी लगी यह पोस्ट आप Comment box में Comment करके बताये और आपको इस topic से related कुछ भी doubt हो तो जरूर पूछिये । आप निश्चिन्त होकर हमसे Question पूछ सकते हो ।
धन्यवाद 👍
Good
ReplyDelete