भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक | भौतिक राशियां, मानक एवं मात्रक | भौतिक राशियाँ, मानक एवं उनके मात्रको की सूची | भौतिक राशि के प्रकार।मूल राशियाँ एवं उनके प्रकार | What is Physical Quantity & it's Types |
नमस्कार दोस्तों, आज का Topic सबसे महत्वपूर्ण है जो Physics subject से रिलेटेड है जिसमे आपको भौतिक राशियां एवं उनके S.i. मात्रक के बारे में बताया जा रहा है । जिसे आप आसानी से समझ जाएंगे और आपको भौतिक राशियां से रिलेटेड किसी भी तरह की परेशानी या समस्या 🤔 नही आएगी । आप इसे Read करके बहुत ही अछि जानकरी प्राप्त कर सकेंगे। और भौतिक राशियां और उनके S.I. मात्रक से releted FAQ quetion भी इस Topic में बताया गया है जिससे आपको किसी भी तरह की समस्या नही होगी।और यह FAQ quetion हर तरह की Exam में पूछे जाते है जो बहुत ही Importante है । तो चलिये आपको इस टॉपिक के बारे में जानकारी देता हूं। भौतिक राशियाँ, मानक एवं मात्रको की सूची: (Physical Quantities and their units in Hindi) * भौतिक राशियाँ किसे कहते है? What is Physical quantity. भौतिक राशियाँ : वे सभी राशियाँ जिन्हें हम एक संख्या द्वारा व्यक्त कर सकते हैं तथा प्रत्यक्ष रूप से माप सकते हैं । उन्हें हम भौतिक राशियाँ कहते हैं । जैसे—वस्तु का द्र...