Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Water

जल है तो कल है । जल ही जीवन है । Safe Water Safe Life.

हेल्लो दोस्तों ,                              आज में आपको जल यानिकी जीवन के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आपको जल Water की महत्ता पता चल सके की जल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है ।                             जल है तो जीवन है जल है तो कल है ”  , बावजूद इसके जल बेवजह  बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना  चाहिए  कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से  ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप...