Hello Friends, आज में आपको बताऊंगा की Air Hostess कैसे बन सकते हो । इसके लिए आपको कोनसा कोर्स करना होता है और उन कोर्सेज की फीस क्या होती है और एयर hostess के लिए क्या योग्यता है । एयर होस्टेस बनने के लिए आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए जैसे लोगों से मुस्कुराकर बात करना, पॉजिटिव एटीट्यूड ( सकारात्मक दृष्टिकोण) बातचीत का तरीका, मिलनसार होकर यात्रियों की मदद करना, घबराये यात्रियों को शांत कराना आदि। इस काम को करने के लिए आपके अंदर धैर्य भी होना चाहिए। लोगों से बातचीत करने का तरीका पता होना चाहिए। कुछ पैसेंजर तो अच्छी तरह बात करते हैं परंतु कुछ पैसेंजर अभद्र व्यवहार करते हैं। एक एयर होस्टेस के अंदर धैर्य होना चाहिए। इस काम में खूबसूरत और यंग लड़कियों की डिमांड अधिक रहती है। जिन लड़कियों को घूमने फिरना, लोगों से बात करना पसंद है उनके लिए यह एक अच्छी नौकरी है। यह काम करने के लिए आपको हिंदी, इंग्लिश और कुछ विदेशी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। Air Hostess की नौकरी सबसे आसान काम में से एक लगती है लेकिन इस जॉब में कई सारी जिम्मेदारियां होती है| Air Hostess क