नमस्कार दोस्तों,
आपको मैंने बहुत ही अच्छे और आसान तरीके से हिंदी वर्णमाला के बारे में बताया है। जिससे आप अच्छे से जान गए होंगे । आपको मैंने
* हिंदी वर्णमाला क्या है ,इसकी परिभाषा क्या है,और इसके क्या भेद है ।
* हिंदी वर्णमाला में स्वर (Vowel) क्या है, यह क्या होते है ,और इसके क्या भेद है ।
* और हिंदी वर्णमाला में व्यंजन (Consonant) क्या है और इसके क्या भेद है ।
इन Topic को बहुत अच्छे से Clear किया है । यदि आप इन्हें दोवारा Read करना चाहते हो तो आप इन Topic के ऊपर Click कीजिये और इन्हें दोवारा पढ़ सकते हो।
इन Topic को Clear करने के बाद हमारा Next Topic आता है कि
* हिंदी वर्णमाला में अघोष - सघोष क्या होते है
तो आपको में इस Topic में अघोष - सघोष के बारे में बताऊंगा -
कम्पन के आधार पर हिंदी वर्णमाला के दो भेद होते हैं।
1.अघोष व्यंजन
2.सघोष व्यंजन
अघोष व्यंजन इनकी संख्या 13 होती है।
क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ, प, फ, श, ष, स
सघोष व्यंजन: इनकी संख्या 31 होती है। इसमें सभी स्वर अ से ओ तक और व्यंजन -
- ग, घ, ङ
- ज, झ, ञ
- ड, ढ, ण
- द, ध, न
- ब, भ, म
- य, र, ल, व, ह
तो आपको इस Topic में बहुत ही अच्छी जानकरी प्राप्त हुई होगी जिसे आप हमेशा याद रखोगे। आपको यदि हिंदी वर्णमाला में कुछ doubt हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हो ।
धन्यवाद 👍
Bkwas drfination btai nhi
ReplyDeleteAche se clear nhi kiya h
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDelete