Hello Friends,
आज में आपके लिए बहुत ही interesting Story लेकर आया हूँ । जो आपको काफी हद तक Motivate करेगी ।इस कहानी से आप बहुत कुछ achive क्र सकते हो । आपको और भी बहुत सारी story पढ़ना हो तो हमारे ब्लॉगर के कहानी या Story वाले articale को जरूर देखें जिससे आप बहुत अच्छी - अच्छी कहानी पढ़ सकते हो । तो आपको में Story बताता हूं । यह story एक Self Motivational कहानी है । जो हमें आत्मनिर्भर बनाती है ।
Self Motivational Story
आत्मनिर्भर हिंदी कहानी |
आत्मनिर्भर
एक सर्कस में एक शेर था| उसे बहुत छोटी उम्र से ही जंगल से पकड़कर लाया गया था| शेर सर्कस में ही मालिक के हंटर के इशारों पर चलता था| मालीक के भर से सब कुछ करता था क्यों की बचपन से ही मालिक का भय उसके दिमाग में बता दिया गया था|
सभी इन्सान सर्कस में उसके खेल को निर्भय होकर देखते थे| उसने अपने जीवन में कभी सीकर नहीं किया था इसलिए अपनी शक्तियों से वह परिचित नहीं था|
उसे पता नहीं था की जंगल में मालिक तो क्या उसका तमाशा बना रहे दर्शक भी उसकी एक दहाड़ सुनकर भाग जाएँगे|
किसी ने शेर के कण में जाकर कहा, “तुम्हारी जगह यहाँ नहीं है| तुम तो जंगल के राजा हो वही तुम्हारा घर है| तुम्हें तुम्हारियो शक्तियों का अहसास जंगल में जाकर होगा| तुम्हें जंगल में जाना चाहिए|
शेर नें सोचा, “थोड़े से काम के बदले मुझे यहं खाना मिलता है| जंगल में खाना कहाँ से आएगा| में भूख से ही मर जाऊंगा| यही सोचकर शेर नें जंगल जाने का इरादा बदल दिया|”
कुछ दिन बीते की एक दिन किसी नें आकर शेर को कहा की उसे जंगल से लाया गया था| बचपन में जिन माता-पिता से वह बिछड़ गया था वे उसे जंगल में ही मिलेंगे|
यह सुनते ही माता-पिता से मिलने के लालच में उसने जंगल जाने की योजना बना ली और एक दिन सर्कस से भागकर जंगल पहुँच गया|
अब जंगल में आकर वह भूखा रहने लगा| उसे जंगली जानवरों की तरह शिकार करना नहीं आता था और सर्कस की तरह अब उसे खाना परोसने वाला भी यहाँ कोई न था|
वह अन्य पशुओं को शिकार करते हुए भी देखता था लेकिन उसे खुद धिकार करने की हिम्मत नहीं होती| फिर एक दिन भूख से बेचैन होकर वह एक जानवर के पीछे शिकार करने के लिए भागा|
शिकार के पीछे पीछे वह एक गाँव के पास पहुँच गया| तभी उसे गाँव में इन्सान दिखाई दिया और उसका डर फिर से लौट आया|
लेकिन तभी उसने देखा की उलटे इंसान उस से डर रहे हैं| आज अहली बार वह खुद को निभिक महसूस कर रहा था और आत्मनिर्भर भी| उसका आत्मविश्वाश लौट आया था और अब वह जंगल का राजा था|
Moral :- इसलिए हमने हमेशा अपनी शक्तियों को कभी भूलना नहीं चाहिए और निर्भीक होकर आत्मनिर्भर बन्ना चाहिए|
तो आपको केसी लगी यह Story हमे comment करके बताइये और इसके अलावा भी स्टोरी available है जो हमारे blogger के आर्टिकल पर मौजूद है आप उन्हें भी पढ़ सकते हो ।
धन्यवाद 👍
Comments
Post a Comment