Hello Friends,
आज का टॉपिक है BSC करने के बाद क्या करे और इसे पूर्ण करने के बाद जॉब मिलेगी या .....
कालेज की लाइफ सबसे अच्छी मानी जाती है| कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंट्स को टेंशन होने लगती है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? अधिकतर बच्चे 12वीं के अंकों के हिसाब से बैचलर डिग्री हासिल कर लेते हैं| लेकिन डिग्री हासिल करने के बाद एक टेंशन यह भी रहती है कि जॉब कैसे मिलेगी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए क्या किया जाए जिससे बेहतर भविष्य बन सके साथ ही अच्छी सैलेरी वाली जॉब हो| कई स्टूडेंट्स ऐसे भी जिन्हें पता नहीं होता कि ग्रेजुएशन के बाद क्या कोर्स करे| BSc में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट् के लिए यहाँ पर अच्छी जानकारी दी जा रही है इसे करियर एवं जॉब की सम्भावनाये देखने को मिल सकती है।
तो चलिए बात करते है अपने टॉपिक की -
BSC ke bad kya kre |
कालेज की लाइफ सबसे अच्छी मानी जाती है| कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंट्स को टेंशन होने लगती है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? अधिकतर बच्चे 12वीं के अंकों के हिसाब से बैचलर डिग्री हासिल कर लेते हैं| लेकिन डिग्री हासिल करने के बाद एक टेंशन यह भी रहती है कि जॉब कैसे मिलेगी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए क्या किया जाए जिससे बेहतर भविष्य बन सके साथ ही अच्छी सैलेरी वाली जॉब हो| कई स्टूडेंट्स ऐसे भी जिन्हें पता नहीं होता कि ग्रेजुएशन के बाद क्या कोर्स करे| BSc में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट् के लिए यहाँ पर अच्छी जानकारी दी जा रही है इसे करियर एवं जॉब की सम्भावनाये देखने को मिल सकती है।
तो चलिए बात करते है अपने टॉपिक की -
* BSC के बाद करियर ऑप्शन -
BSc करने के बाद बहुत सारे Options उभर कर सामने आते है| अपनी पसंद के अनुसार इन कोर्स में से (B.Tech in IIT after BSc) कोई भी Option चुन सकते है| जो आपको अपने करियर को एक अच्छी दिशा दे सके| यह है कुछ निम्म प्रकार-
* BSC करने के बाद B.Tech कर सकते है-
- BSC के बाद अगर आप इंजीनियरिंग कर सकते है| आपको इंजिनीरिंग में सीधे दूसरी साल में Admission मिल जाता है|
- आपके लिए Technical और इंजीनियरिंग करना बेहतर लाइन में से एक है जिसमे आप अपना अच्छा करियर बना सकते है| Technical और इंजीनियरिंग के लिए रेलवे में भी काफ़ी post निकलती दिखाई देती है|
* BSC करने के बाद M.sc भी कर सकते है-
- BSC करने के बाद आप M.sc कोर्स कर सकते है वह भी अपने किसी भी पसंदीदा Subject से जिस विषय में आपकी सबसे ज्यादा रूचि है|
- M.sc कोर्स करने के बाद आप PHD भी कर सकते है जिसे करके scientist बना जा सकता है| साथ ही यह सब में आपका करियर बहुत अच्छा साबितगार हो सकता है|
* BSC करने के बाद B.Ed. या फिर B.T.C कर सकते है-
- BSc करने के बाद B.Ed. या फिर B.T.C कर सकते है साथ ही यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अध्यापक बनाना चाहते है या फिर कॉलेज में ऑप्शन है|
- B.Ed. या फिर B.T.C इन दोनों में से अगर आपको स्कूल में जाना है तो बी टी सी एक अच्छे Option में से है साथ ही अगर आपको कॉलेज अध्यपाक बनाना है तो B.Ed. (बी.एड) कर सकते है|
* BSC करने के बाद Govt. जॉब की तैयारी कर सकते है-
- अगर आपका मन सरकारी नौकरी करने का है तो BSC के बाद Govt. जॉब की तैयारी कर सकते है|
- Govt. जॉब अच्छी नौकरी में से एक मानी जाती है| इसके लिए तैयारी Graduation के बाद भी कर सकते है|
* BSC करने के बाद जॉब भी कर सकते है-
- BSC करने के बाद आप job करना चाहते है (government jobs for BSc graduates) तो कर सकते है|
- आप जॉब के लिए किसी भी Company, Institute में या ऑफिशियली काम के लिए आवेदन कर सकते है|
- अगर आपको किसी कंपनी में नौकरी करनी है तो वहां भी Apply कर सकते है|
- साथ ही अगर आपको Teaching Field में जाना है तो किसी प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में भी आप नौकरी कर सकते है|
* यह भी जाने -
1.आईटीआई ( ITI ) क्या होता है और यह कैसे किया जाता है।
2.मेडिकल लैब तकनीशियन (Technician)
कैसे बने ।
तो आज का टॉपिक आपको कैसे लगा हमे comment में बताये । और 12th के बाद क्या करे इसकी जानकारी भी हमारे Blogger में post की गई है और इसकी जानकारी भी आप ले सकते है और इसके अलावा विभिन्न तरह के courses की जानकारी भी पोस्ट की गई है आप उसे भी देख सकते है ।
Thanks 👍
1.आईटीआई ( ITI ) क्या होता है और यह कैसे किया जाता है।
2.मेडिकल लैब तकनीशियन (Technician)
कैसे बने ।
तो आज का टॉपिक आपको कैसे लगा हमे comment में बताये । और 12th के बाद क्या करे इसकी जानकारी भी हमारे Blogger में post की गई है और इसकी जानकारी भी आप ले सकते है और इसके अलावा विभिन्न तरह के courses की जानकारी भी पोस्ट की गई है आप उसे भी देख सकते है ।
Thanks 👍
Thanks for informing
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete