Motivational Story in Hindi । Real life Inspirational stories in Hindi । Motivational Story in Hindi 2020।
Hello Friends Friends , जीवन में प्रेरणादायक कहानियों ( Motivational Story In Hindi) का एक अलग ही महत्त्व है. जीवन में अक्सर ऐसे क्षण आते हैं, जब हम स्वयं को निराशा के भंवर में फंसा पाते हैं. ऐसे में किसी के बोले गए प्रेरक शब्द या कहीं लिखे प्रेरक वाक्य या फिर प्रेरणादायक कहानियाँ ( Inspirational Story In Hindi ) हमें निराशा के उस भंवर से बाहर निकालकर नए जोश का संचार करती हैं. इस पोस्ट में लिखी मन में जोश भर देने वाली प्रेरणादायक कहानियों ( Short Motivational Story In Hindi With Moral ) को पढ़कर आप motivate होंगे। * आखरी प्रयास * एक समय की बात है. एक राज्य में एक प्रतापी राजा राज करता था. एक दिन उसके दरबार में एक विदेशी आगंतुक आया और उसने राजा को एक सुंदर पत्थर उपहार स्वरूप प्रदान किया. Motivational Story in Hindi राजा वह पत्थर देख बहुत प्रसन्न हुआ. उसने उस पत्थर से भगवान विष्णु की प्रतिमा का निर्माण कर उसे राज्य के मंदिर ...