नमस्कार दोस्तो,
आज इस इस पोस्ट में हम आप को बताएंगे atm se paise kaise nikale यदि आप के पास भी अपना खुद का atm कार्ड है और आप को पता नही है एटीएम से पैसे कैसे निकालते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आजकल हर किसी के पास एटीएम कार्ड होता है लेकिन हर किसी को एटीएम से पैसे निकालने के बारे में पता नहीं होता, ऐसे में उन्हें एटीएम से पैसे निकालते समय दुसरो की मदद लेनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ATM Se Paise Kaise Nikale इसके बारे में हम आप को step by स्टेप हिंदी में बताने वाले है।
आपको यह बात तो पता ही होगा आज से पहले बैंक से पैसे निकालने के लिए हमें बैंक की शाखा में जाकर पैसे लेनी पड़ती थी। और इसके लिए हमे एक फॉर्म भी भरना पड़ता था उसके बाद जब उस फॉर्म को हम अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करते थे तब जाकर हमे हमारी पैसे दी जाती थी। और इस प्रक्रिया में बैंक से पैसे निकालने में बहुत ज्यादा समय भी हमारा बर्बाद होता था। लेकिन इस प्रक्रिया में जिस दिन बैंक बंद होता था उस दिन हम बैंक से पैसे नहीं निकाल पाते थे।
लेकिन अभी का समय पूरा डिजिटल बन गया है। और सभी लोगो के पास एटीएम कार्ड रहना आम बात हो गयी है। आज सभी लोग पैसे की लेन लेन देन या खरीदारी अपने एटीएम कार्ड (debit or credit) से ही करते है। और ATM कार्ड के मदद से ही बैंक से पैसे निकलते है। इसलिए आज हम आपको बेहद सरल शब्दों में बताएंगे कि कैसे ATM से पैसे निकाले जाते हैं यदि आपका भी बैंक में अकाउंट है और ATM कार्ड बना हुआ है तो आप अपने नजदीकी किसी भी एटीएम में जाकर ATM से पैसे निकाल सकते है।
ATM क्या है ?
ATM एक तरह से पैसे निकालने की मशीन है जिसे हम Automatic Teller Machine भी कहते है। एटीएम का आविष्कार सन 1960 में जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था। लेकिन भारतीय बैंको के द्वारा भारत में इसका इस्तेमाल 1987 में शुरू किया गया था। और आज के समय में ATM मशीन का इस्तेमाल मनुष्य की दिनचार्य का हिस्सा बना गया है। जिससे लोग कही भी और कभी भी अपने जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते है।
ATM se paise kaise nikale
ATM से पैसें कैसे निकालें |
दोस्तो एटीएम से पैसे निकलना बहुत ही आसान काम होता है। एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप को अपना एटीएम पिन पता रहना चाहिए। एटीएम पिन ही आप का एटीएम पासवर्ड होता है और इसका इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकलते वक्त या ऑनलाइन एटीएम कार्ड से किसी चीज की खरीदारी करते वक़्त किया जाता है। तो चलिए हम आप को आसान तरीको में बताते है एटीएम से पैसे कैसे निकले जाते है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM मशीन में जाये।
Step 2. अब आप अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालकर कुछ सेकंड बाद बाहर निकल ले।
Step 3. अब एटीएम मशीन ऑपरेट करने के लिए अपनी अनुसार भाषा को सेलेक्ट करे। उदहारण के लिए हम english को सेलेक्ट कर रहे है।
Step 4. भाषा सेलेक्ट करने के बाद आप अपना ATM Pin (पासवर्ड) इंटर (दर्ज) करे।
Step 5. ATM Pin enter करने के बाद आपके स्क्रीन पर बहुत ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे आप को Cash withdrawal के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Step 6. अब आप को अपना बैंक एकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। जैसे Saving account या Current Account आपको इनमें से अपना account type सेलेक्ट करना है।
Step 7. अब आपके सामने Please enter amount का option आएगा। यहाँ आपको जितना पैसा निकालना है उसे इंटर (दर्ज) करे जैसे यदि आपको दस हज़ार निकालने है तो 10000 दर्ज करके Yes पर क्लिक करे।
Step 8. Yes बटन press करते ही screen पर "Your transaction is being process, please wait" का message दिखेगा और ट्रांजैक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
Step 9. अब कुछ ही देर में आपने जितना अमाउंट Enter किया था उतना ही Cash एटीएम मशीन के बाहर निकल आएगा।
Step 10. ATM से पैसे निकालने के बाद एटीएम मशीन में मौजूद cancel button को दो तीन बार जरूर press करे।
SBI ATM Machine se paise kaise nikale
SBI ATM से पैसें कैसे निकालें |
Step 1: Insert Your Card
state bank atm से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM Machine में जाना है। अब ATM कार्ड को MACHINE के कार्ड स्लॉट में INSERT करना है और ATM कार्ड को 2-3 सेकंड बाद निकाल लेना है। आपको बता दे की बहुत सी एटीएम MACHINE में आप का ATM Card अंदर ही रहता है और जब आप जैसे ही आप अपना पैसा निकाल लेते है वह अपने आप बाहर आ जाता है। ऐसी स्थिति में चिंता न करें क्योंकि बहुत लोगो को इसकी जानकारी नही होती है। और वे समझते है उनका एटीएम कार्ड मशीन में अटक गया है और घबरा जाते है।
Step 2: Choose Language
मसीन में ATM Card को Insert करने के बाद आपसे भाषा select करने के लिए कहा जाएगा जैसे –Hindi या English
इन दोनों भाषाओं में अपने अनुसार भाषा चुनने के लिए दोनों विकल्प के पास अलग-अलग बटन लगी होती है, आपको जिस भाषा में ATM मशीन Use करना है, उस button को दबाए। यदि ATM Machine Touch Screen वाली है तो आप स्क्रीन पर टच करके भी अपना विकल्प चुन सकते है। यानी जहां hindi और english लिखा हुआ है उसे टच करें।
Step 3: Enter Your PIN
language select करने के बाद आपको अपने ATM Card का pin (password) enter करना है, पिन नंबर enter करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए की पीछे से कोई व्यक्ति आपका pin number न देखें। इसलिए security के हिसाब से अपना पिन नंबर छिपकर दर्ज करें।
Step 4: Request a Transaction
अब आपके सामने Transactions के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे आप एटीएम का इस्तेमाल क्यों करना चाहते है जैसे Fast Cash, Cash Withdrawal, Balance Enquiry आपको इन ऑप्शन में से Cash Withdrawal के विकल्प को select करना है, वैसे तो आप Fast Cash का विकल्प भी select कर सकते है, लेकिन Cash Withdrawal के विकल्प में आप अपने अनुसार Amount enter करके पैसे withdraw कर सकते है जितना Amount आप withdraw करना चाहते है।
Step 5: Select Account
Cash Withdrawal विकल्प को select करने के बाद आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे From Current account या From Saving account इसमें आपको अपना बैंक एकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। अगर आपका Saving Account है तो saving account सेलेक्ट करे। यदि आप Current Account चुनते है तब भी पैसे withdraw हो जाएँगे।
Step 6: Enter Amount
state bank atm se paise nikalne के लिए आपको स्क्रीन पर Please Enter Amount लिखा हुआ दिखेगा, आप जितना amount निकालना चाहते है उतना Amount type करें। Amount भी ऐसा होना चाहिए जो ATM Machine में उपलब्ध रहता हो, जैसे कि- 100₹, 500₹, 2000₹ आदि। यदि आप कुछ इस तरह से Amount डालेंगे जैसे कि- 350₹, 250₹ इत्यादि तो पैसे नही निकलेंगे।
Step 7: Select Yes
अब Amount enter करने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Right Side में 2 विकल्प show होंगे जैसे Press If Yes, Press If No इसका मतलब है कि जो Amount आपने type किया है क्या वह सही है? तो आप यहां Yes दबाये, यदि आपने जो Amount डाला है वह गलत है या आप पैसे नही withdraw करना चाहते है तो No दबाये।
Step 8: Click For Get Slip
अब एटीएम मशीन आप से पूछेगा कि आप Transaction के बाद Slip लेना चाहते है या नही, अगर आप Slip लेना चाहते है तो Yes पर touch करे और अगर नही चाहते है तो No पर touch करे।
Step 9: Transaction In Processing
अब आपके सामने screen पर दिखेगा Your Transaction Being Process Please Wait. अब आपको ATM Machine से आवाज़ आएगी। जिससे पता लगता है की ATM Machine में पैसों की Counting हो रही है। और 5 सेकंड के बाद आपका Cash ATM Machine से बाहर आ जाता है।
Step 10: Press Cancel Button
अब ATM मशीन से Cash लेने के बाद आप Slip निकलने तक वही रुके और Slip लेने के बाद Cancel के Button को Press करे। और इस बात की पुष्टि जरूर करें कि एटीएम कार्ड डालने वाले स्थान पर अब ग्रीन लाइट जलने लगी है या नही। ये काम हम अपने एटीएम कार्ड की पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए करते है। जिससे हमारा पैसा कोई चोर चुरा न सके।
निष्कर्ष - दोस्तो हमने आज आप को एटीएम से पैसे निकालने की पूरी जानकारी बतायी है। अगर हमारी यह जानकारी atm se paise kaise nikale आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
धन्यवाद 👍
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete