Sangya kise kahate hain संज्ञा किसे कहते हैं । संज्ञा ( भेद, परिभाषा और उदहारण ) Sangya in Hindi Grammar | संज्ञा किसे कहते है और इसके भेद | What is Noun.Defination & it's types ।
नमस्कार दोस्तों ,
सम्पूर्ण संज्ञा अंग, भेद ,उदाहरण। हम आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आपके मन में कोई भी सवाल आये तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
संज्ञा ( भेद, परिभाषा और उदहारण ) Sangya in Hindi Grammar
हम आप तक जरूर पहुंचेंगे |तो चलिए हम अपने artical को शुरू करते है।
संज्ञा की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण सहित पूरी जानकारी Definition of Noun & it's example .
संज्ञा किसे कहते हैं ?( What is Noun ?)
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), बचपन(भाव), किताब(वस्तु) आदि
संज्ञा किसे कहते हैं |
* संज्ञा के भेद कितने हैं?
संज्ञा के मुख्य रुप से तीन भेद होते हैं सामान्य रूप से पांच भेद होते हैं :-
- * व्यक्तिवाचक संज्ञा
- * भाववाचक संज्ञा
- * जातिवाचक संज्ञ
- * द्रव्यवाचक संज्ञ
- * समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
संज्ञा के भेद(प्रकार):-
संज्ञा को हम दो आधार पर समझेंगे ताकि आपको पूरी जानकारी हो
(क).व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के तीन भेद होते हैं:-
(1)रूढ़ (2)यौगिक (3) योगरूढ़
(1)रूढ़ (2)यौगिक (3) योगरूढ़
(ख).अर्थ के आधार पर संज्ञा के पांच भेद होते हैं:-
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा, (2) जातिवाचक संज्ञा संज्ञा,
(3) भाववाचक संज्ञा, (4) द्रव्यवाचक संज्ञा,
(5) समूहवाचक संज्ञा।
* व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- चीन (स्थान), साइकिल (वस्तु), महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
* जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल (वस्तु), गाँव (स्थान), आदमी (प्राणी) आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण :-
- स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
- पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, पक्षी जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
* भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा आदि।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण :-
- लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सफलता से सफल होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
* द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, तेल आदि।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण
- मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
- मुझे दाल पसंद है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सोने और दाल शब्दों से किसी द्रव्य का बोध हो रहा है इसलिए ये द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
* समुदायवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, झुंड आदि।
समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण :-
- भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
- मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।
* यह भी पढ़े :-
तो दोस्तों आपको हमारा यह artical केसा लगा plz Comment करके बताये ।और अपने दोस्तों को भी share करे। आपको हिंदी व्याकरण के releted और भी Topic पढ़ना हो तो हमारे ब्लॉगर के हिंदी व्याकरण वाले Label को जरूर पढ़े जिसमे आपको हिंदी ग्रामर से जुडी सारी जानकारी मिल जायेगी।
धन्यवाद 👍
बहुत ही अच्छी जानकारी है।
ReplyDeleteuseful information sharing aboutsangya kise kahate hai
ReplyDeleteYes Good Article Thanks!
ReplyDeleteDownload Power of Stock Option Buying and Zero to Hero
Sir sangya kise kahate hain aapne bhut acche se samjhaya hai
ReplyDeletethank you