Hello Friends,
आज में आपको एक कहानी सुनाऊंगा जो motivational भी है और inspirational भी है जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा तो में आपको बो कहानी या story सुनाता हूं -
Precious Stone |
एक युवक कविताएँ लिखता था, लेकिन उसके इस गुण का कोई मूल्य नहीं समझता था | घरवाले भी उसे ताना मारते रहते कि तुम किसी काम के नहीं, बस कागज काले करते रहते हो | उसके अन्दर हीन-भावना घर कर गयी| उसने एक जौहरी मित्र को अपनी यह व्यथा बतायी| जौहरी ने उसे एक पत्थर देते हुए कहा – जरा मेरा एक काम कर दो | यह एक कीमती पत्थर है | कई तरह के लोगो से इसकी कीमत का पता लगाओ , बस इसे बेचना मत | युवक पत्थर लेकर चला गया| वह पहले एक कबाड़ी वाले के पास गया | कबाड़ी वाला बोला – पांच रुपये में मुझे ये पत्थर (Stone)दे दो |
फिर वह सब्जी वाले के पास गया | उसने कहा तुम एक किलो आलू के बदले यह पत्थर दे दो , इसे मै बाट की तरह इस्तेमाल कर लूँगा | युवक मूर्तिकार के पास गया| मूर्तिकार ने कहा – इस पत्थर से मै मूर्ति बना सकता हूँ , तुम यह मुझे एक हजार में दे दो | आख़िरकार युवक वह पत्थर लेकर रत्नों के विशेषज्ञ के पास गया | उसने पत्थर को परखकर बताया – यह पत्थर बेशकीमती हीरा है जिसे तराशा नहीं गया | करोड़ो रुपये भी इसके लिए कम होंगे | युवक जब तक अपने जौहरी मित्र के पास आया , तब तक उसके अन्दर से हीन भावना गायब हो चुकी थी | और उसे एक सन्देश मिल चुका था |
Moral: हमारा जीवन बेशकीमती है , बस उसे विशेषज्ञता के साथ परखकर उचित जगह पर उपयोग करने की आवश्यकता है|
I Hope आपको यह स्टोरी या कहानी बहुत पसंद आयी होगी और अछि भी लगी होगी और आपको इस कहानी से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा इसी तरह की motovational कहानी के लिए हमारे ब्लॉगर के articles को पढ़ते रहिये और हमारे ब्लॉगर पर बहुत सारी जानकारी भी uplabhdh है ।
Thanks 👍
अच्छी कहानी है।
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete