नमस्कार दोस्तों, आज हम आप को बताने जा रहे है FAUG Game kya hai aur download kaise kare आप सब जानते ही होंगे भारत मे PUBG Game का कितना ज्यादा क्रेज़ था यह Game छोटे-छोटे बच्चों से लेकर नवजवानों में बहुत लोकप्रिय हो गया था। लेकिन pubg बैन होने के बाद इसी के जैसा आपको एक दूसरा गेमिंग एप मिलने वाला है। और इस नए गेम नाम है Fau-g game है। यह मल्टीप्लेयर एक्शन गेम है और pubg के तरह इसे आप online खेल सकेंगे। आज के समय लोगो के बीच gaming का क्रेज बहुत जायदा बढ़ गया है। लोग अपने फ्री टाइम में गेम खेलना जायदा पसंद करते है इसलिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई प्रकार के games देखने को मिल जाते है। लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी games है जो लोगो के बीच बहुत ही पॉपुलर हो गया है और सबसे अधिक खेले जाते हैं जैसे PubG, Free fire, Call of duty लेकिन हाल ही में भारत और चाइना के बीच कुछ आपसी मामलों के कारण भारत में चाइना के 120 एप्स को बैन कर दिया गया है। जिसमें pubg गेम भी शामिल था। ऐसे में PubG के स्थान पर FauG game लांच किया गया है। तो चलिए हम आप को विस्तार से बताते है FAUG गेम के बारे में। FAUG Game...